Shree Krishna Shayari In Hindi :- दोस्तों आज में आपके लिए लेके आया हूँ Shree Krishna Shayari, श्री कृष्ण शायरी हिंदी में. आप श्री कृष्ण के भक्त है. तों आजकी पोस्ट आपके लिए बहुतही ज्यादा खास होने वाली है. आपको यहाँ पर सबसे बेस्ट Jai Shree Krishna Shayari, Lord Krishna Shayari In Hindi में मिल जाएंगी. आप यहाँ से अपने मन पसंद शायरी को चुनकर अपने सभी दोस्तों को भेज सकते है. और आप इसे इंस्टाग्राम, फेसबुक और व्हाट्सप्प में शेयर कर सकते है.
Contents
Shree Krishna Shayari In Hindi
श्रीकृष्ण ज़िनका नाम है,
गोकुल ज़िनका धाम है,
ऐसे श्रीकृष्ण को मेरा बारम्बार प्रणाम है।
सबकी अपनी दुनिया है,
मेरी दुनिया आप हो कृष्णा।
मेरे दिन में तू, मेरी रात में तू
मेरे कल में तू, मेरे आज में तू।
हे कृष्णा मेरी जिंदगी के हर पल में तू।
मैं क्या छिपाऊ अपने कान्हा से,
मेरी हंसी खुशी वो सब जानते हैं।
ना गिनकर देता है ना तोलकर देता है,
जब भी मेरा कृष्ण देता है,
दिल खोल कर देता है।
राधे राधे बोल श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कबू नहीं जायेंगे।
कट जाएं संकट जिनकी शरण में,
बैठ कर तो देखो श्री कृष्ण के चरण में।
श्री कृष्ण हमारे लिए इतने स्पेशल है,
अगर उन्हें याद भी करू तो,
चेहरे पर स्माइल आ जाती है।
श्री कृष्ण शायरी हिंदी में
पागल सा बच्चा हूँ पर दिल से सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ,
पर श्री कृष्णा तेरा ही दीवाना हूँ।
प्रभु खोजने से नहीं मिलते,
उसमें “खो जाने” से मिलते है।
जय श्री कृष्णा
जिसकी लीला है निराली
जिसके नाम से आती खुशहाली
उस कृष्ण की दीवानी दुनिया सारी।
रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को,
कन्हैया जी ने पल मे हल कर डाला है।
कृष्णा की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है कान्हा के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिलता है।
जो सबको राह दिखाते और सबकी बिगड़ी बनाते हैं,
हम तो ऐसे कृष्ण-कन्हैया का गुणगान गाते हैं।
पलके झुका के नमन करे
मस्तक झुका के वंदना करे
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे।
बड़ा मीठा नशा है कृष्ण की याद का,
वक्त गुजरात गया और हम आदि होते गए।
जय श्री कृष्णा
Lord Krishna Shayari In Hindi
कर्ता करे न कर सकै कृष्ण करै सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
श्री कृष्ण से बड़ा न कोय।
जय श्री कृष्ण
हम श्री क्रिष्णा के दीवाने है,
तान के सिना चलते है,
ये श्री कृष्ण का जंगल है,
यहाँ शेर श्रीकृष्ण के पलते है।
श्री राधा जहाँ-जहां श्री कृष्णवहाँ वहाँ है,
जो हृदय में बस जाएँ वो बिछड़ता कहाँ है।
मंज़िले मुझे छोड़ गयी, रास्ते ने पाल लिया है,
जा ज़िंदगी तेरी ज़रूरत नहीं,
मुझे ठाकुर ने संभाल लिया है।
गज़ब के चोर हो कान्हा,
चोरी भी करते हो,
औरदिलो पर राज़ भी।
गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया।
कर भरोसा राधे नाम का,
धोखा कभी न खायेगा,
हर मौके पर कृष्ण.तेरे घर
सबसे पहले आयेगा।
जय श्री राधेकृष्ण
लीला जिसकी अपरम्पार,
जिसने बनाया यह संसार,
जिसने गाया गीता सार,
हम सबको है उससे प्यार।
कृष्ण प्रेम शायरी Hindi
एक तरफ साँवले कृष्ण,
दूसरी तरफ राधिका गोरी.
जैसे एक दूसरे से मिल गए हों चाँद चकोरी।
राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही मतलब जो समझाना था।
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो,
दिल की हर इच्छा पूरी होगी,
कृष्ण आराधना में इतना लीन हो जाओ,
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी।
मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले।
जो है माखन चोर, जो है मुरली वाला,
वही है हम सबके दुःख दूर करने वाला।
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है।
जय श्री कृष्णा राधे राधे
तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया।
प्रेम के दो मीठे बोल बोलकर खरीद लो हमें,
कीमत से सोचोगे तो पूरी दुनिया बेचनी पडेगी।
Jai Shree Krishna Shayari
ज़िन्दगी में रोज़ नए ग़म आते है जनाब,
पर श्री कृष्ण का नाम लेते ही
सब चले जाते है।
हर रात एक नाम याद आता है,
कृष्णा कभी सुबह कभी शाम याद आता है।
रेत का ज़र्रा हूँ मै कितना भी ऊंचा उड़ूं,
बस प्रार्थना है जब गिरुं
मेरे कान्हा के चरणों में ही गिरुं।
कोई दौलत का दीवाना,
कोई शोहरत का दीवाना,
शीशे सा मेरा दिल मैं तो सिर्फ,
श्रीकृष्ण का दीवाना।
हम श्रीकृष्ण नाम की शमा के छोटे से परवाने है,
कहने वाले कुछ भी कहे
हम तो श्रीकृष्ण के दिवाने है।
अब मुझे महफिलों की जरूरत नहीं रही,
क्योंकि हम में श्री कृष्ण की भक्ति करने लगा हूँ।
अकाल मौत वो मरे जो काम करे चंडाल का,
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो श्रीकृष्ण का।
बाक़ी सब फीका और सादा हो जाए,
बस श्री कृष्ण जी की भक्ति हर रोज
मेरे लिए ज़्यादा हो जाए।
Krishna Shayari In Hindi 2 Line
कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पूरे खत में सिर्फ कान्हा-कान्हा नाम लिखा।
तुम हर धड़कन में धड़कते हो,
हे मेरे कान्हा तुम मेरे दिल में बसते है।
दही की हांड़ी, बारिश की फुहार
माखन चुराने आया नन्दलाल।
प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी।
दिल के बड़े खूबसूरत होते है वो लोग
जो श्री कृष्ण की भक्ति करते है।
तेरा हर फैसला है मंजूर मुझे
हे मेरे कान्हा मुझे तुझ पर विश्वास है।
सुकून भी तुममें ही है मेरे कान्हा,
सब कुछ भी तुम्ही से है मेरे कान्हा।
जब भी कोई पूछता है आज कल कहां है,
मेरा एक ही जवाब रहता है श्री कृष्ण कि भक्ति में।
Krishna Shayari Status
कृपा जिनकी मेरे ऊपर,
तेवर भी उन्हीं का वरदान है,
शान से जीना सिखाया जिसने,
श्रीकृष्ण उनका नाम है।
तुम्ही मेरी ज़िंदगी तू ही मेरा ख्वाब है,
श्री कृष्ण तुम हो तो जिंदगी में
खुशियों की बरसात है।
इन आँखो को जब जब,
श्री कृष्ण का दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन,
मेरे लिए त्यौहार हो जाता है।
भाव बिना बाज़ार मै वस्तु मिले न मोल,
तो भाव बिना “हरी“ कैसे मिले जो है अनमोल।
कैसे कह दूँ कि मेरी हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब जब भी रोया
मेरे श्रीकृष्ण को खबर हो गई।
कृष्ण बिना मोहे कछु न भाये,
कृष्ण ही प्राण बसे तन में।
जय श्री कृष्ण
तेरी चौखट पे सर रख दिया हैं,
भार मेरा उठाना पड़ेगा,
मैं भला हूँ बुरा हूँ मेरे श्रीकृष्ण
मुझको अपना बनाना पड़ेगा।
कोई मुजसे मेरा सब कुछ छीन सकता है,
पर श्रीकृष्ण की दीवानंगी,
मुजसे कोई नही छीन सकता।
Must Read